कहा-आरोप निराधार, गरीबों को बांटने के लिये अपने दफ्तर में रखवाया था चावल

बिलासपुर । रतनपुर नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के विरुद्ध थाने में दर्ज आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध को निरस्त करने की मांग को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि रात्रे के खिलाफ राजनैतिक द्वेषवश झूठा मामला दर्ज किया गया। कोविड-19 महामारी में गरीब जनता को मुफ्त अनाज का वितरण नगरपालिका कार्यालय से विधिवत् आवक-जावक दर्ज कर अनाज का वितरण किया जा रहा था पर रतनपुर थाने के अति उत्साही अधिकारियों ने जन-कल्याण के कार्यों को अन्यथा लेते हुए राजनैतिक दबाव में अपराध दर्ज किया। यह एक जन प्रतिनिधि को अनावश्यक परेशान करने वाली कार्रवाई  है। तथ्यहीन सबूतों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है वह निरस्त करने योग्य है। ऐसी कठोर कार्रवाई किसी निर्वाचित जन-प्रतिनिधि के लोकतांत्रिक अधिकारों पर कुठाराघात है, जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि का अपमान है।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय व वरिष्ठ भाजपा नेता कांशी साहू भी शामिल थे।

यह है पूरा मामला

नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे तथा स्व-सहायता समूहों के संचालक राजेन्द्र महावर व जितिन महावर के खिलाफ रतनपुर पुलिस ने बीते 5 जुलाई को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 का उल्लंघन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3,7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कलेक्टर सारांश मित्तर को मिली शिकायत पर एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी, जिसमें अतिरिक्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार रतनपुर, सहायक खाद्य अधिकारी कोटा तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी शामिल थे। इन्होंने पाया था कि नगरपालिका अध्यक्ष रात्रे ने अपने कमरे तथा परिसर में पीडीएस का 72 बोरी चावल अवैध रूप से रख लिया था। नगरपालिका के सीएमओ पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने जानबूझकर खरीदी पत्रक में गलत इंट्री कराई और बाद में उसे लिपिकीय त्रुटि बताया गया। रानी दुर्गावती सहायता समूह की दुकान में खाद्यान्न सत्यापन कराया गया, जिसमें 9.15 क्विंटल चावल कम होना पाया गया। रात्रे के कार्यालय से 67 प्लास्टिक बोरी व एक सिलाई मशीन भी बरामद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here