रविवार को परशुराम ब्राह्मण समाज और लाफ्टर क्लब के सदस्य शामिल होंगे

26 नवंबर को निकाली जायेगी विशाल मौन रैली

बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में चल रहे आंदोलन में अपनी भागीदारी जताने के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारी शनिवार को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम से रैली की शक्ल में पहुंचे और धरना दिया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी ने कहा कि बिलासपुर का विकास एयरपोर्ट के निर्माण के बिना अधूरा है। बहुत से व्यावसायिक संस्थान हवाई सेवा नहीं होने के कारण नहीं आ रहे हैं। क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया ने कहा कि छत्तीसगढ का खनिज निकालने के लिए तो सरकारें तत्पर रहती हैं, परन्तु आवागमन की सुविधा के लिए कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने अन्य बहुत सी मांगों के लिए भी ऐसा ही जन आंदोलन खड़े करने की बात कही, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मांग शामिल है। क्रिकेट संघ के कोच भूपेन्द्र पाण्डेय और वेंकटेश अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर के लोग कोई भीख नहीं मांग रहे हैं बल्कि हजारों करोड राजस्व देने के बदले में अपना थोड़ा सा अधिकार ही मांग रहे हैं । क्रिकेट संघ की ओर से ही राजेश शुक्ला महाराज ने कहा कि बिलासपुर का व्यापार लगातार छोटा जिला होने के कारण घटता जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट आने से इसमें नयी जान आ सकती है। क्रिकेट संघ की ओर से ही देवेन्द्र सिंह बाटू ने 26 नवम्बर शाम पांच बजे गांधी चौक से होने वाली मौन रैली में बड़ी संख्या में भागीदारी की घोषणा की।

जिला कुर्मी समाज संघ के पदाधिकारी श्याम मूरत कौशिक ने कहा कि हम पिछले कई सालों से हवाई सुविधा अब प्रारंभ होगी तब प्रारंभ होगी सुनते आ रहे है, लेकिन इस पर कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। इसलिए इस जन आंदोलन का विस्तार किया जाना चाहिए। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की ओर से सुभाष सराफ ने कहा कि बिलासपुर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, अमरकंटक में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय है। यहां बहुत से बडे कार्यक्रमों में विख्यात लोगों को बिलासपुर एयरपोर्ट होने पर आसानी से बुलाया जा सकेगा इसलिए बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त हवाईअड्डे का निर्माण तुरंत किया जाना चाहिए।

डीएमएफ के सदस्य प्रमोद नायक और क्रिकेट संघ के महेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि बिलासपुर के  1500 मीटर लंबे बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे को  78 सीटर विमान के लिए उपयुक्त बताते हुये इसके 2500 मीटर तक विस्तार को भी तुरन्त मंजूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था कलेक्टर बिलासपुर को करनी चाहिए।

आज के धरने में क्रिकेट प्लेयर के परिधान में  परिवेश धर, अतुल शर्मा, अब्दुल समर्थ, शब्बीर अली, ओ.पी. यादव, शैलेष सैम्बल, प्रवीण कुमार, बी.पाण्डेय, रोहित, जयश्रीकान्त, वैभव विशेष, शिवा गणेश, अवधेश सिंह, यमन सिंह, प्रथम सिंह, नावेद अली, मो. शमी, अभिषेक सौहगौरा, इम्तियाज खान, अतुल शर्मा, रौनक चावला, हरीश साहू आदि खिलाडी शामिल हुए। कुर्मी समाज की ओर से गौरीशंकर कौशिक, अम्बिका कौशिक, भुवनेश्वर कौशिक, राजकुमार कौशिक एवं स्वर्णकार समाज से कुंज बिहारी सोनी, संतोष सोनी, प्रकाश कटैलिहा आदि शामिल थे।

शनिवा के धरना आंदोलन में इनके अलावा आंदोलन में कृष्ण कुमार शर्मा, रामशरण यादव, शेख फाजू, देवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, केशव गोरख, कमल सिंह ठाकुर, राजेश जायसवाल, आकाश दुबे, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, किशुन मरावी, योगी रात्रे, आलोक भास्कर, निशांत त्रिपाठी, प्रशांत खुंटे, लखनलाल खाण्डे, चंद्र प्रदीप वाजपेयी, बजरंग गुप्ता, दुर्गा कौशिक, अमित नागदेव, सुयश वस्त्रकार, परमात्मा पांडेय, अतहर खान, व्ही.के.भीमटे, भुवनेश्वर शर्मा, मनोज गोस्वामी, पवन चंद्राकर, हरनारायण देवांगन, प्रकाश राव एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

रविवार को तीसवें दिन धरना आंदोलन में परशुराम ब्राम्हण समाज भागीदारी करेगा।बिलासपुर लाफ्टर महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ‘राजू’ और प्रचार सचिव भुवन वर्मा ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य व नगर के 14 विभिन्न हास्य क्लबों के सदस्य सुबह 11 बजे पहुंचकर शांतिपूर्ण आंदोलन को अपना समर्थन देंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here