बिलासपुर। हवाई सेवा से बिलासपुर को महानगरों से जोड़ने के लिए चल रहे शांतिपूर्ण एक अखंड धरना के समर्थन में लाफ्टरक्लब महासंघ व नगर में संचालित 14 विभिन्न हास्य क्लबों के सदस्यों ने रविवार 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर पहुंच कर उक्त महा अभियान को अपना पूर्ण समर्थन दिया। उक्त अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ‘राजू’ ने कहा कि जब तक मांग पूरी तक आंदोलन को महासंघ का समर्थन जारी रहेगा।

तीसवें दिन पांच संगठनों के प्रतिनिधि धरने पर बैठे

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के  30वें दिन पांच जन संगठनों के प्रतिनिधि धरना आंदोनल में शामिल हुये। परशुराम ब्राम्हण समाज और यांत्रिक कर्मचारी संघ के अलावा महाराष्ट्र मण्डल, लाफ्टर एसोसियेशन एवं सेवादल के सदस्य धरने पर बैठे।

सभा को संबोधित करते हुये परशुराम ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष गायत्री प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि हर आंदोलन पहले शांतिपूर्ण ढंग से ही प्रारंभ होता है और उसकी समय रहते सुनवाई न की जाये तो धीरे-धीरे वह उग्रता की ओर आगे बढता है। यह शासन की जिम्मेदारी है कि वह समय रहते बिलासपुर एयरपोर्ट की मांग को पूरा करे। शासकीय वाहन चालन यांत्रिक कर्मचारी संघ के महासचिव उमेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर की उपेक्षा अब बंद की जानी चाहिए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि वे पहले बिलासपुर के नागरिक हैं बाद में पार्टीगत विचारधारा। इस संघर्ष में वह हर तरह से आम जनता के साथ है। महाराश्ट्र मण्डल की ओर से मोहन होनप ने कहा कि यह आंदोलन राजनीतिक आंदोलन नहीं है वरन पूरे क्षेत्र की जनता का आंदोलन है। इसमें सांसद या विधायक को राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस सेवा दल की ओर अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरैशी ने कहा कि जनसंघर्ष के रास्ते से बिलासपुर अवश्य ही अपने लक्ष्य को पायेगा और एयरपोर्ट की मांग पूरी होगी। सभा को परमेश्वर तिवारी ओमप्रकाश पाण्डेय , प्रकाश सितत, कैलाश गुप्ता, लखन खाण्डे, एस.के.प्रसाद, अन्नपूर्णा ध्रुव, प्रो.अग्रवाल, श्याम मूरत कौशिक आदि ने भी संबोधित किया।

आज आंदोलन में शत्रुघन लाल भटट, रामसुशील पाण्डेय, विकास जायसवाल, अभिनय गौरहा, अयोध्या प्रसाद तिवारी, प्रफुल्ल मिश्रा, बाल्मिकी मिश्रा, सरदारी कश्यप, गजानन पेण्डारकर, मुरारी परमार, व्ही.के.भीमटे, डी.एस.ठाकुर, बी.डी.दीवान, मदन मोहन अग्रवाल, गजानन फडके, तिहारू यादव, लोमस साहू, कमलेश मिश्रा, रजनीश पाण्डेय, पूजा राम कश्यप, अमीन मुगल, मुस्कान साहू, सरोजनी लहरे,लता साहू, वजीर खान, भजन सिंह गांधी, डॉ.श्रीकान्त मोहरे, अंबिका भारतीय, मोहन देव पुजारी, गंगाराम लास्कर, लवकुमार यादव, कमल दुसेजा, ए.के.आर.पटवर्धन, विनोद जोशी, नीरज जोशी, मो.अयूब आदि शामिल हुए।

लाफ्टर क्लब की ओर से  प्रकाश जोशी, आर के प्रसाद, वे वाई. डी. दीवान, आर के बढोलिया, ललित मोहन श्रीवास्तव, संतोष पाठक, डॉ अनिता अग्रवाल, डॉ शंकर यादव, डॉ डी एस ठाकुर, अशोक दुबे, मुरारी लाल परमार, आर के तावडकर, मंदाकनी दुबे, शांति बंजारे, आर पी गुप्ता, राजेश अग्रवाल, कन्हैयालाल आहूजा,  अर्जुन राठौर, सी के जायसवाल, छेदी लाल सराफ, भुवन वर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here