जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा चेक

बिलासपुर। जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने कोविड महामारी पर नियंत्रण एवं बचाव के लिये अप्रैल का माह का मानदेय 1 लाख 45 हजार 750 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, स्थायी स्वास्थ्य समिति के सभापति अंकित गौरहा, कृषि स्थायी समिति के सभापति राजेश्वर भार्गव, निःशक्तजन एवं समाज कल्याण समिति के सभापति राहुल सोनवानी, सहकारिता समिति के सभापति संदीप योगेश यादव ने आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को उक्त राशि का चेक सौंपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिश एस. भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने एक माह का मानदेय 15 हजार 500 रुपये, उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम कुंवर ने 10 हजार 250 रुपये सहित सदस्य स्मृति त्रिलोक श्रीवास, गोदावरी बाई कमल सेन, अंकित गौरहा, गौरी तुलसी बघेल, संदीप योगेश यादव, जितेन्द्र पांडेय, ममता क्षत्री, मीनू सुमंत यादव, घनश्याम कौशिक, नूरी दिलेन्द्र कौशिक, राहुल सोनवानी, चांदनी भारद्वाज, राजेश्वर भार्गव, किरण संतोष यादव, मनिता कुमारी भानु, आनंद सिंह मरावी, जानकी सर्राटी, संगीता बाई करसायल, शुभम् पेन्द्रो और पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर ने 6-6 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here