जिले में अब तक 1 लाख 38 हजार 779  लोगो ने लगवाया टीका

मुंगेली। कलेक्टर पी.एस एल्मा ने लोरमी के ग्राम सारधा में संचालित टीकाकरण केंद्र का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद पंचायत लोरमी की मुख्य कार्य पालन अधिकारी प्रीति पवार से टीकाकरण के प्रगति की जानकारी प्राप्त ली और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर एल्मा  ने कहा है कि टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं हुई है और टीका लगाने वाले सभी व्यक्ति पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के लिए  , परिवार के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों द्वारा टीका लगवाया जा रहा है। जिले में 16 जनवरी से  कल 01 मई तक  45 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 38 हजार 779 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है। इनमे प्रथम डोज लगवाने वाले 1 लाख 28 हजार 141 और द्वितीय डोज लगवाने वाले 10 हजार 638 लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here