बिलासपुर। गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे उत्तरप्रदेश के 5 बदमाशों को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ बिलासपुर के भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे भी देशी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज बिलासा गुड़ी में पत्रकारों को बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जगह-जगह पुलिस तैनात कर रखी है। शनिचरी बाजार चेकिंग प्वाइंट पर एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई। वह पहले अपनी पहचान छुपाता रहा। बाद में उसने अपना नाम शैलेष कोहली और उत्तरप्रदेश के कन्नौज का रहने वाला बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। उससे मिली जानकारी के बाद भारतीय नगर से उसके दो साथियों राहुल कुमार और सुनील कमल को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी दो देशी कट्टे मिले। उत्तरप्रदेश के ही अयोध्या से आकर यहां यदुनंदननगर में रह रहे सुजीत कुमार और लवकुश तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी देशी कट्टा बरामद किया गया। एक स्थानीय युवक कतियापारा निवासी शनि चौधरी के पास से भी देशी कट्टा बरामद किया गया। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार 6 आरोपियों में 5 उत्तरप्रदेश का तथा एक स्थानीय है। ये अपना काम प्रापर्टी डीलिंग का बता रहे हैं जबकि ये देशी कट्टा यूपी से लाकर यहां बेचने का काम भी करते हैं। एक देशी कट्टा ये लोग करीब 10 हजार रुपये में बेचते हैं। आरोपी यहां पर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के फिराक में रुके हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here