बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रभावी लॉक डाउन के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी व जवान अब खाकी कपड़ो के मास्क पहनेंगे।

इस समय मास्क और सेनेटाइजर की आपूर्ति मांग के मुकाबले बहुत कम है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस कल्याण समिति को खाकी कपड़ों का मास्क बनाने का काम सौंपा था। समिति इसी कपड़े से पुलिस की वर्दी तैयार करती है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में थाना प्रभारियों और अन्य प्रभारियों को मास्क वितरित किया, जो अब अच्छी तादात में तैयार किये जा चुके हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर भी जरूरतमंदों को ये मास्क वितरित किये जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here