बिलासपुर. जंगल में घायल अवस्था में घूम रही बाघिन के स्वास्थ्य में काफी सुधार आ चुका है। उसे जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा। कानन पेण्डारी में मंगलवार को बाघिन को स्वतंत्र रूप से विचरण करने के लिए बाड़े में छोड़ा दिया गया है। अचानकमार टाइगर रिजर्व छपरवा रेंज में नाला के पास 12 वर्षीय एक बाघिन घायल अवस्था में मिली थी। उसे इलाज के लिए कानन पेण्डारी शिफ्ट किया गया था। अच्छी देखभाल से बाघिन के स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया है। कानन प्रबंधन ने बाघिन का नाम रजनी रखा है। प्रबंधन के अनुसार बाघिन अब पूरी तरह से स्वस्थ है और जंगल में छोड़ने के लिए भी तैयारी हो चुकी हैं। डीएफओ कुमार निशांत का कहना है कि बाघिन रजनी को जंगल में छोड़ा जाना है, लेकिन इसका फैसला पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और एनटीसीए लेगी। इससे पूर्व उसे बड़े स्थान पर रख दिया गया है, ताकि वह जंगल में पालतू बनकर न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here