मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जाता है, इस बार भी दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पार्टी 30 फीसदी नए चेहरों को अगले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।

हाईकोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि पार्टी अगले चुनाव में टिकट बांटने को लेकर क्या करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी तीस फीसदी नए चेहरों को टिकट देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट वितरण में जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करने जा रही है। पार्टी हर बार नए चेहरों को मौका देती है।

मुख्यमंत्री से पूछा गया कि प्रदेश में भाजपा मिशन 65 लेकर चल रही है, तो आखिर 25 सीट किसके लिए छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीट छोड़ने की बात नहीं है, हम 65 से अधिक सीटें निकालेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने पलट कर सवाल किया कि बघेल के बयान किसी तरह की प्रतिक्रिया देने लायक रहती है क्या? उनसे बघेल के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सांसद सरोज पांडेय, डॉ. सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को अपने इशारों पर नचा रही है।

मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा की ओर से सन् 2013 का चुनाव लड़ने वाले हर तीसरे उम्मीदवार की टिकट काट देगी। हालांकि इसमें हारे-जीते प्रत्याशी कितने होंगे यह तय नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here