बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के प्लांट में बुधवार की सुबह एक बड़ा औद्योगिक हादसा टल गया। एनटीपीसी के यूनिट-5 के बायलर से जुडी पाइप लाइन में एकाएक लीकेज होने से तेज गति और आवाज के साथ निकली स्टीम ने वहां की छत को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। एनटीपीसी प्रबंधन के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अलबत्ता 500 मेगावाट की एक इकाई से उत्पादन अवश्य प्रभावित हुआ है जिसे अगले दो दिनों में ठीक कर लिया जायेगा।

एनटीपीसी, सीपत की पीआरओ नेहा खत्री ने आज इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को सुबह 7 बजे, जब शिफ्ट चेंज करने का समय होता है, तब प्लांट के यूनिट-5 के बायलर से जुड़ी पाइप लाइन में एकाएक लीकेज होने से तेज गति और आवाज के साथ निकली हाई प्रेशर स्टीम ने वहां की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीआरओ नेहा ने बताया कि बायलर क्षेत्र के पास कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं होता है। इसलिए इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने स्वीकार किया कि 500 मेगावाट की एक ईकाई से उत्पादन अवश्य प्रभावित हुआ है लेकिन अगले दो दिनों में सुधार कार्य करके सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here