बिलासपुर । एलायंस एयर ने बिलासपुर से 29 फरवरी के बाद की तारीखों में प्रयागराज, दिल्ली और जबलपुर से उड़ानों की बुकिंग बंद कर दी है। इससे उड़ान सेवा बंद करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके विरोध में हवाई सुविधा संघर्ष समिति के आह्वान पर 10 फरवरी को शहर में मानव श्रृंखला आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
समिति ने जानकारी दी है कि बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चालू हुए तीन साल 29 फरवरी को पूरा हो रहा है। इस समय बिलासपुर से जबलपुर और प्रयागराज के लिए उड़ान योजना के तहत फ्लाइट चल रही है। तीन साल समय सीमा पूरा होने पर अलायन्स एयर को वीजीएफ सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इसके बाद उड़ान जारी रखा जाए या नहीं इस पर नए सिरे से फैसला लिया जाएगा। जगदलपुर से रायपुर उड़ान भी तीन साल पूरा होने पर सप्ताह में चार दिन बंद हो चुका है। यह सेवा भी अलायन्स एयर की थी। समिति ने केंद्र सरकार जो कि अलायन्स एयर कंपनी की मालिक भी है, उससे स्थिति साफ करने की मांग की है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्य सरकार को आगे आकर बिलासपुर हवाई सेवा आंदोलन को ताकत देने की मांग की। यहां से न केवल नई फ्लाइट चलाई जानी चाहिए बल्कि कोई भी चलने वाली फ्लाइट का बंद नहीं किया जाना जरूरी है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना रविवार को जारी रहा। इसमें महापौर रामशरण यादव सहित बद्री यादव, अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, रवि बनर्जी दीपक कश्यप, केशव गोरख, अशोक भंडारी, मनोज तिवारी, अनिल दुआ संजय पिल्लई, गोपाल दुबे, राघवेन्द्र सिंह, आशुतोष शर्मा, संतोष पीपलवा, अमर बजाज, रणजीत सिंह, दिनेश निर्मलकर, अभय नारायण राय, सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here