बिलासपुर। बीसीसीआई के आदेश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्दशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए अंडर 14 का ट्रायल रविवार को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ।

ट्रायल के दौरान चयनकर्ता के रूप में देवेंद्र सिंह, बुरहानुद्दीन, शब्बीर अली रिजवी, और अभिषेक सिंह थे।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि आज अंडर 14  ट्रायल के दौरान करीब 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिलासपुर शहर के अलावा मरवाही, मुंगेली, तखतपुर, पेंड्रा, गौरेला, मस्तूरी, रतनपुर ,सीपत, बिल्हा  से भी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

अंडर 14 के दौरान चयनकर्ता ने खिलाड़ियों के फिटनेस, बल्लेबाजी, गेंदबाजी को देखते हुए 125 खिलाड़ियों में से कैंप के लिए निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया- ओम वैष्णव, परविंदर सिंह वालिया, मोहम्मद कासिम, ऋषभ शर्मा, धनंजय नायक, तनय अग्रवाल, उपेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, मयंक सोनकर,  करण राज वर्मा , सुजल गुप्ता, आकाशदीप सिंह, गूंज त्रिवेदी, आर्यन एम सिंह, आयुष सिंह ठाकुर, सैवाल सरकार, प्रियांश तिवारी, अनंत पांडे, आदित्य श्रीवास्तव, मयंक ध्रुव, समर्पित राज एंड्रयूज, प्रीतम कुमार, दीपक साहू ,दुर्गेश चौहान, हिमांशु यादव, आयुष चड्डा, मयंक वाधवानी, अनुज चंद्रा, ताज खान, दुर्गेश साहू, उत्कर्ष तिवारी, वीर चावला, कृष्णा वाधवानी, अमन सिंह ठाकुर, मोहम्मद शाद, अनुज पांडे, रेहान सिद्दीकी, प्रियांश गुरु दीवान, अविश यादव, गुरु विग्नेश, कनिष्क शर्मा, अमय सिंह, आयुष भगत, अब्दुल आमीन और शिशिर शर्मा।

ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाधयक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, अनुराग बाजपाई,  सुशांत राय, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, ओपी यादव, दिलीप सिंह, डॉ आर डी पाठक, भूपेंद्र पांडेय, शैलेष सैमुअल, अमित टाह, गुल्लू ताम्रकार, शेख अल्फ़ाज़, अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here