रायपुर: राजधानी के कई इलाके में आवारा कुत्तो का आतंक बढ़ गया है, हालही में सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवारा कुत्तो के आतंक से परेशान है पिछले 2 दिनों में घर के आगे खेल रहे 2 मासूम बच्चो को कुत्ते ने बनाया अपना शिकार बनाया है। आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। मंगलवार की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें 5 साल का बच्चा अद्वैत कुत्ते से सुरक्षित दूरी पर है, लेकिन अचानक कुत्ता बच्चे की तरफ बढ़ता है और उसके चेहरे पर काट लेता है। बच्चे को शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके सिर में कुत्ते के नुकीले दांत धंसने की वजह से गहरी चोट पहुंची है।

देर रात बच्चे के घर वालों के साथ आस-पास के लोगों ने एक कुत्ते को इस घटना की वजह से गुस्से में मार डाला। बुधवार की सुबह इस घटना को लेकर लोगों ने स्थानीय सरपंच से भी मुलाकात की। लोगों ने मांग की है कि सभी स्ट्रीट डॉग को हटवाने का काम इलाके के जनप्रतिनिधि करें। सरपंच ने नगर निगम की मदद से कुत्तों को हटवाने का आश्वासन लोगों को दिया। कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि सोमवार को भी एक बच्चे को इसी तरह चेहरे पर कुत्ते ने काट लिया था। उस बच्चे की उम्र 3 साल और नाम पीयूष है। लगातार हो चुकी घटना के बाद सेजबहार हाउसिंग बोर्ड इलाके के लोग घबराए हुए हैं। कॉलोनी के रहवासियों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here