बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर के बिलासा दाई एयरपोर्ट को 3सी लाइसेंस मिलने पर इसका जश्न मनाया और इस जश्न में कई नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान हुई सभा में लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि 3सी लाइसेंस मिलना इस लम्बे जनसंघर्ष का परिणाम है जिसके लिये संघर्ष समिति बधाई की पात्र है।

ज्ञात हो कि कल शाम डी.जी.सी.ए ने बिलासपुर एयरपोर्ट के लिये 3सी लाइसेंस जारी कर दिया। इसके बाद शहर और जिले में खुशी का माहौल है। हालांकि अभी बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान की तस्वीर साफ नहीं है परन्तु 3सी लाइसेंस का मिलना एक बड़ा कदम है। इस लाइसेंस के बाद अब एटीआर 600 और बम्बाडिंयर क्यू 400 विमानों के उड़ान का रास्ता साफ है। जबलपुर हवाई अड्डे से यही विमान दिल्ली, मुम्बई, बैगलोर आदि महानगरों की उड़ान सीधे भर रहे हैं अर्थात् बिलासपुर से भी ये विमान सीधे सभी महानगर नॉन स्टॉप उड़ान की सुविधा दे सकते है।

आज राधवेन्द्र राव सभा भवन धरना स्थल पर सुबह से ही विभिन्न कार्यकर्ताओं और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों का आना प्रारंभ हो गया था। इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के डॉ0 देवेन्द्र सिंह, अखिल रायजादा, डॉ0 देवरस, डॉ0 सी0एस0उइके, बिल्डरों की संस्था क्रेडाई के नसीम खान , बिलासपुर व्यापारी एशोसिएशन के जयप्रकाश मित्तल, अरविंद गर्ग बिलासपुर व्यापारी महासंघ के अनिल तिवारी और किशोरी गुप्ता आदि प्रतिनिधि धरना स्थल पर समिति के साथ खुशी मनाने पहुंचे। आदिवासी विकास परिषद के संत कुमार नेताम और प्रो. बलराम उरांव भी समिति को बधाई देने पहुंचे। इनके साथ साथ विधायक धर्मजीत सिंह, रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव, रायपुर से आईं महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, अभयनारायण राय आदि ने भी समिति को बधाई दी।

विधायक धर्मजीत सिंह ने लम्बे जनसंघर्ष को याद करते हुए कहा कि यह बात आज समिति ने सिद्ध कर दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि एक-एक व्यक्ति और एक-एक संगठन को जोड़कर जो काम संघर्ष समिति ने किया है उस पर हम सभी को गर्व है। और बिलासपुर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिये इन प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। सभी वक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों एवं 3सी एयरपोर्ट निर्माण की सराहना करते हुये केन्द्र सरकार से मांग की कि अब लाइसेंस मिलने के बाद महानगरों तक उड़ानों की मंजूरी देने का मामला पूरी तरह उसके पाले में है। सभा को रामशरण यादव, अटल श्रीवास्तव, डॉ0 देवेन्द्र सिंह, महेश दुबे, सुशांत शुक्ला, अभयनारायण राय आदि ने भी संबोधित किया। संभा का संचालन देवेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में अशोक भण्डारी, रंजीत सिंह खनूजा, नारायण आवटी शिवा मुदलियार, बद्री यादव, रविन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, समीर अहमद, कमल सिंह ठाकुर, ब्रह्मदेव सिंह, रामा बघेल, अभिषेक चौबे, राघवेन्द्र सिंह, चित्रकांत श्रीवास, नरेश यादव, संजय पिल्ले, नवीन वर्मा, सालिकराम पाण्डेय, बबलू जार्ज, संतोष पिपलवा,  राजेश शुक्ला, अजय यादव, अमिल नागदेव, अकिल अली, शाहबाज, नवीन दुबे, पप्पू तिवारी, रघुराज सिंह, विजय वर्मा भा, जावेद मेनन, अनिल गुलहरे, सीमा पाण्डेय, अनु पाण्डेय, चंचल सरदार, शिवा नायडू, डिगु राव आदि शामिल थे।

30 जनवरी शहीद दिवस को हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति हाई कोर्ट नया पारा चौक से एयरपोर्ट तक पद यात्रा करेंगी। इसमें शामिल होने के लिये कार्यकर्ताओं का एक समूह धरना स्थल से सुबह 9 बजे हाई कोर्ट नयापारा चौक के लिये प्रस्थान करेगा। नयापारा चौक से सयुंक्त पदयात्रा 12 बजे एयरपोर्ट रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here