यह सामूहिक समर्पण और प्रतिबद्धता का मूल्यांकन- कुलपति प्रो. चक्रवाल

बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को आईएसओ 9001:2015 (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टेंडर्डाइजेशन) की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। 22 मार्च को केन्द्रीय विश्वविद्यालय को क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के क्षेत्र में विभिन्न मानकों को पूरा करने के लिए यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसकी मान्यता अगले तीन वर्षों 2025 तक रहेगी।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन (आईएसओ) एक स्वतंत्र संगठन है जो गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता के संदर्भ में मानक निर्धारित करता है। एक आईएसओ पंजीकरण, किसी संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है विभिन्न प्रकार के आईएसओ प्रमाणन जैसे आईएसओ 9001, आईएसओ 14001, आईएसओ 141 इत्यादि हैं जिसके 155 से ज्यादा देश सदस्य हैं। बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दृष्टिगत रखते हुए आईएसओ सर्टिफिकेट अच्छी गुणवत्ता के साथ, विश्वसनीयता और संपूर्ण दक्षता प्रमाणित करता है।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल के जुलाई 2021 में पदभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय में पिछले लंबे अर्से से ठप पड़े अधोसंरचना के विकास कार्यों को दोबारा शुरू किया गया और नवीन परियोजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृत कराते हुए कार्य प्रारंभ किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कौशल विकास के साथ उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिये भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ समझौता ज्ञापन किया।

विश्वविद्यालय में कला, शिक्षा, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी, अंतरविषयक शिक्षा एवं शोध, विधि, जीव विज्ञान, प्रबंध एवं वाणिज्य, गणितीय एवं संगणकीय विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन, भौतिकीय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, प्रशिक्षण, एक्सटेंशन सर्विसेज, आउटरीच, शोध एवं विकास तथा विद्यार्थियों की सहायता सेवा के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।

कुलपति के प्रयासों से विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन, शोध, अनुसंधान, नवाचार, संस्थागत समन्वय, कोलेबरेशन एवं एमओयू कर रहा है। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारपरक शिक्षा पर बल देते हुए उद्योगों के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्माण की नीति ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन लाया है।

अल्पकाल में ही विश्वविद्यालय ने विदेशी विश्वविद्यालयों से शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में एमओयू करते हुए देश की कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। सर्विस सेक्टर उद्योग की आवश्यकता को समझते हुए होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने इस आईएसओ सर्टिफिकेशन को विश्वविद्यालय की सामूहिक प्रतिबद्धता और समर्पण का मूल्यांकन बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here