बिलासपुर। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने सरकार पर नकारात्मक रवैये का आरोप लगाते हुए अन्य व्यापारियों के साथ लॉकडाउन में शामिल होने की चेतावनी दी है।

बिलासपुर इकाई के प्रतिनिधि राजेंद्र राजू अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे व महासचिव राजीव सिंघल के वक्तव्य को जारी करते हुए बताया कि देश में उनके संगठन के सदस्यों की संख्या 9 लाख 40 हजार हैं। तमाम खतरों के बावजूद देश के केमिस्ट लगातार दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं। उनका महत्व डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों से कम नहीं है। सरकार को अनेक ज्ञापन देने के बावजूद अब तक दवा विक्रेताओं और फार्मासिस्टों को कोविड वारियर्स घोषित नहीं किया गया, न ही उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी गई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक 650 से अधिक दवा विक्रेता कोविड महामारी का शिकार बन गए हैं। दवा विक्रेताओं के प्रति सरकार के नकारात्मक ड्रगिस्ट, केमिस्ट में भारी रोष है। दवा विक्रेता और उनका स्टाफ सदैव मरीजों और उनके परिजनों को दवा देते समय उनके संपर्क में रहते हैं। उनके खतरे की कल्पना नहीं की जा सकती। हम जन स्वास्थ्य रक्षक हैं और कोरोना काल में दवा की उपलब्धता बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए अभी तक किसी लॉकडाउन में शामिल नहीं हुए हैं। सरकार से आग्रह करते हैं कि उपरोक्त खतरों को देखते हुए 18 वर्ष से ऊपर के सभी दवा विक्रेताओं फार्मासिस्ट और उनके स्टाफ को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए और उनका वैक्सीनेशन शुरू किया जाए अन्यथा देश के व्यापारियों के साथ वे भी लॉकडाउन में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here