नागपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा केंद्र ने सात साल के शासनकाल में केवल हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, घुसकर मारेंगे, युद्ध करेंगे की राजनीति की है, जनहित का कोई भी काम नहीं किया। जनहित का काम करते तो आज पेट्रोल-डीजल, उपभोक्ता वस्तुओं और साग-सब्जियों के दाम आसमान नहीं छू रहे होते।


पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि रोजगार के जो अवसर थे उनको खत्म किया जा रहा है। रेलवे बेच रहे हैं, प्लेन बेच रहे हैं। एयर इंडिया का लोगो है-महाराजा। ये सिंधिया (केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया) जी से कह रहे हैं आइये महाराजा, हम दोनों बिकाऊ हैं। एक संस्था को बेचने की जिम्मेदारी उसे दी गई जो खुद बिकाऊ हैं। सब कुछ बेच डालेंगे तो लोगों के पास रोजगार क्या रहेगा।

इसके पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि समन्वय के माध्यम से कर्मचारियों का तबादला तो हो ही रहा है लेकिन कोरोना की वजह से व्यापक ट्रांसफर नहीं किया जाएगा, न ही इस बारे में कोई तबादला नीति बनाई जायेगी। समन्वय के आधार पर तबादले पर रोक नहीं है और यह होते रहेंगे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद मितव्ययता की दृष्टि से वित्त विभाग ने गत वर्ष से तबादलों पर रोक लगा रखी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here