बिलासपुर। कोरोना महामारी के चलते राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इन दिनों कानूनी जागरूकता के लिये शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा है लेकिन अब इस गतिविधि को ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है।


इसी क्रम में कानूनी जागरूकता पर केन्द्रित ’जन-चेतना’ यू ट्यूब चैनल पर एक सीरिज ‘ऐसा हो तो क्या करें’ 2 अक्टूबर से लांच किया जा रहा है। इस सीरिज में आम तौर पर पूछे जाने वाले और दैनिक जीवन में आम तौर पर काम आने वाले  37 विषयों पर जानकारी बारी-बारी दी जायेगी। इसमें शामिल हैं- घरेलू हिंसा, रैगिंग, साइबर कानून, पर्यावरण सम्बन्धी कानून, महिलाओं के अधिकार, अभिभावकों एवं बच्चों के अधिकार आदि। महत्वपूर्ण यह है कि यह वीडियो हिन्दी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी में भी होगा, ताकि सभी को इन विषयों पर कानूनी शिक्षा मिल सके।

ये सीरिज यू ट्यूब पर दो अक्टूबर से देखे जा सकेंगे, जिसके लिये ‘jan chetna-cgslsa’ यू ट्यूब पर सर्च करना होगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here