रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

विमानतलों में होगी यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विमान से आने जाने वाले यात्रियों का कोविड स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर और बस्तर के कमिश्नरों और कलेक्टरों को आदेश भेजकर रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) स्थित एयरपोर्ट पर यात्रियों की पूर्व में जारी कोविड गाईड लाइन के अनुसार कोरोना स्क्रीनिंग संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here