कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा- अमित शाह झूठ बोल रहे, नगरनार प्लांट को बेचने का दो बार प्रस्ताव ला चुकी केंद्र सरकार, अब भिलाई स्टील प्लांट पर नजर  

बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी है इसीलिये मतदान को दो चार दिन बचे हैं लेकिन अब तक वह कोई घोषणा पत्र जारी नहीं कर पाई है जबकि कांग्रेस ने 17 प्रकार की गारंटी छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दी है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, असम के गृह मंत्री हो, इनकी एक ही भाषा, एक ही एजेंडा होता है, ध्रुवीकरण। चाहे वह राजस्थान का चुनाव हो, मध्यप्रदेश का हो या अभी जो कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में संपन्न चुनाव हो। 2023 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ ध्रुवीकरण में विश्वास रखने वाली मुद्दाविहीन पार्टी है, चुनाव के समय उसने ईडी, आईटी और सीबीआई को एक्टिव कर दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिसने पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ के किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

रमेश ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हमारे प्रधानमंत्री संघीय ढांचे को मजबूत करने की बात करते हैं लेकिन रोज संघीय ढांचे पर हमला करते हैं। जहां उनकी सरकार नहीं है, खूब प्रयास करते हैं कि उनके सामने परेशानी खड़ी की जाए, इनको काम नहीं करने दिया जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को बेचना चाहती है, किसे बेचना चाहती है यह सब जानते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसका विरोध किया। प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, यह भी लिखा कि यदि एनएमडीसी नहीं चला सकती तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं। 20 साल लगे हैं बीएसपी के बाद एक बड़ा कारखाना बनकर बस्तर में तैयार हुआ है। हमारे देश में औद्योगिकीकरण की शुरूआत भिलाई से ही नेहरूजी ने 50 के दशक में की थी। गृहमंत्री बोलते हैं कि नगरनार का निजीकरण नहीं होगा। यह बिल्कुल झूठ है। उनकी सरकार ने 2020 और 2022 में इसे बेचने की घोषणा कर चुकी है। और वे कहते हैं कि निजीकरण का प्रस्ताव कहां से आया, कोई प्रस्ताव ही नहीं है। मोदी सरकार की निगाह न केवल नगरनार बल्कि भिलाई स्टील प्लांट के निजीकरण पर भी है। वाजपेयी जी के समय बालको प्लांट बेच दिया गया। एयरपोर्ट, बंदरगाह बेचे जा चुके हैं। सार्वजनिक संपत्तियां कांग्रेस ने 60-70 सालों में खड़ी की आज उसे अपने दोस्तों को बेचा जा रहा है। मोदी सरकार कोशिश करती है कि जहां उनकी सरकार नहीं है वहां राज्यों के साथ नान कोआपरेशन मूवमेंट चलाएं।

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर मैंने रायपुर में कल जो कहा उस पर बदमाशी की गई। केंद्र सरकार एमएसपी की घोषणा करती है। धान गेंहू सहित 23 फसलों की। मगर खरीदती राज्य सरकार मार्कफेड के माध्यम से खरीदती है। छत्तीसगढ़ सरकार घोषित एमएसपी से 600 रुपये अधिक में खरीद रही है। एमएसपी की घोषणा पर खरीदना राज्य सरकार का काम है। एक विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने जो 17 गारंटी दी है उनमें से एक पर कल एक नवंबर से अमल शुरू हो गया और प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी होने लगी है। हमारी 17 गारंटियों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, जिसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुफ्त होगी, शामिल है। घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की राहत मिलेगी। महिलाओं के बैंक खाते में ये रकम जमा हो जाएगी। बीपीएल परिवारों को 10 लाख तथा एपीएल परिवारों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ऐसे कई हमने गारंटी युवा, महिलाओं, किसानों के लिए दी है।

आज तक बीजेपी अपना घोषणा पत्र गारंटी का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी में भारत जोड़ो यात्रा, हिमाचल और कर्नाटक के नतीजे के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। हम पूरा संगठन एकजुट है। हमें पूरा विश्वास है कि फिर से कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here