आज बिलासपुर नगर निगम सीमा में पांच नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये

बिलासपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सबसे बड़ी बात है कि इनमें से अनेक वे लोग हैं जिनका बाहर के प्रवास का कोई ब्योरा नहीं है। दफ्तर और व्यवसाय के काम से निकले लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं जिनमें कई अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने आज जिन इलाकों को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया है उनमें नगर निगम सीमा के भीतर के तखतपुर तहसील की सागर होम्स कॉलोनी, अमेरी का पन्नानगर, रायपुर रोड स्थित अभिलाषा परिसर के ईडब्ल्यूएस ब्लॉक नंबर 30 तथा चिंगराजपारा इलाका शामिल है। कंटेनमेंट जोन में लोगों को घरों से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। उन्हें आवश्यक सामग्री की आपूर्ति घर पहुंचाकर की गई जायेगी। कंटेनमेन्ट जोन के तीन किलोमीटर का एरिया बफर जोन भी घोषित किया गया है जहां दुकानें बंद रहेंगी।

मंगलवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चलने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 243 पहुंच चुकी हैं जिनमें 63 केस अब भी एक्टिव हैं। इनमें से 35 मरीजों का इलाज बिलासपुर के कोविड अस्पताल में तथा 28 का रायपुर एम्स में चल रहा है। जिले में अब तक तीन कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है।

अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार चपेट में

महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कार्यालय के अन्य सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसके बाद दो लिपिक, एक भृत्य और एक सुरक्षा प्रहरी को भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय की महिला अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इस कार्यालय के भी सभी स्टाफ का टेस्ट कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद विभाग के संभाग क्रमांक 1 और 2 को बंद कर दिया गया ह । ठेकेदार की मां को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here