बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और संबंधित एजेंसियों से शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का आदेश देने की मांग की गई है।

कांकेर के सामाजिक कार्यकर्ता नितीश पंत ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि विगत लंबे समय से एनएच क्रमांक 30 पर निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते भारी वाहनों को शहर के बीच से गुजारा जा रहा है। भारी वाहनों की दिन-रात आवाजाही से जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की आशंका रहती है। वैकल्पिक मार्ग तथा सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्हें हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करनी पड़ी है।

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राज्य शासन व नगर पालिका परिषद् कांकेर को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने कहा है। मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here