कई लोग हुए शिकार, रकम 2.5 करोड़ से अधिक होने की आशंका

बिलासपुर। वाटर फिल्टर प्लांट के कारोबार में पैसा लगाकर 6 माह में ही दुगनी कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने बालको से गिरफ्तार किया है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने कई लोगों से ठगी की है और वसूल की गई रकम करीब ढाई करोड़ है।
व्यापार विहार निवासी अहाना फ्रांसिस ने तारबाहर थाने में बीते 28 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि सुभाष ताती (46 वर्ष) व उनकी पत्नी मीना ताती (38 वर्ष) ने उसको व परिवार के सदस्यों को अल्कालाइन वाटर फिल्टर प्लांट में पैसा निवेश करने का ऑफर दिया। साथ ही बताया कि इसमें उन्हें 6 महीने में दुगनी रकम मिलेगी। उनकी बातों में आकर आरोपियों ने प्रार्थी और उसके भाई बहनों से 3 लाख  से अधिक रकम की किश्तों में ठगी कर ली।
तारबाहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी दंपती ने इस तरह से बहुत से लोगों के साथ ठगी की है। यह रकम ढाई करोड़ रुपए से अधिक है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी दंपती को बालको, कोरबा से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here