बिलासपुर। नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने शहर की तालाबों की सफाई का निर्देश दिया था, ताकि भू-गर्भ जल स्तर को बनाये रखा जा सके। तारबाहर के डीपूपारा तालाब में एक माह तक लगातार अभियान चलाकर करीब 10 ट्रक जलकुंभी हटाई गई थी। पिछले कुछ दिनों के भीतर हुई बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

वर्षा जल को संरक्षित करने निगम कमिश्नर पाण्डेय ने शहर के सभी तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत डीपूपारा तालाब की पूर्णतः सफाई कराई गई। तालाब के सफाई होने के बाद यह वर्षा जल से लबालब भर गया है, जो मोहल्लेवासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पाण्डेय ने डीपूपारा तालाब की सफाई के साथ वर्षा जल संरक्षण के कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह शहर के सभी तालाबों की सफाई कराने और वर्षा जल को संरक्षित करने की बात कही है। पाण्डेय ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। आमतौर पर लोग तालाब किनारे कचरा सहित पूजा आदि के सामानों को फेंक देते हैं। इससे तालाब का पानी दूषित होने के साथ गंदगी भी फैलती है। पाण्डेय ने शहरवासियों से तालाब में कचरा नहीं फेंकने और तालाबों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here