10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर अव्वल, बड़े शहरों में इंदौर की पहली रैंक बरकरार

बिलासपुर। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के नतीजे घोषित किये गये हैं। इसकी पहली तिमाही के नतीजे में बिलासपुर को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। दूसरी तिमाही में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है और 15वां स्थान बिलासपुर को मिला। दोनों ही तिमाही में दस लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में जमशेदपुर को पहला स्थान मिला है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले देश के सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर की बादशाहत बनी हुई है।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की ओर से वर्ष 2019 में तीन तिमाही में किये गये स्वच्छ सर्वेक्षण लीग (एसएस लीग) रखी गई है। पहली तिमाही अप्रैल से जून, दूसरी तिमाही जुलाई से सितम्बर तथा तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसम्बर रखी गई थी। इनमें से पहले दो तिमाही के नतीजे आज स्वच्छ भारत मिशन की ओर से घोषित किया गया। यह केवल लीग के नतीजे हैं। सन् 2019 में कुल उपलब्धि के परिणाम अलग से घोषित किये जायेंगे।

लीग में नागरिकों के फीडबैक, उनकी ओर से दर्ज कराई गई प्रमाणिकता, सेवा के स्तर पर सुधार, घरों से कचरा संग्रहण, संयंत्रों में कचरा निष्पादन तथा उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध साधन पर अंक दिये गये। आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने इस उपलब्धि के लिए नगर-निगम की टीम को बधाई दी है साथ ही शहरवासियों को भी मुहिम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कर्मचारी व अधिकारियों से कहा कि निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आगे के चरणों में और वे बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहें। अगला सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here