राजेश टोप्पो बनाये गये राजस्व मंडल के नये सचिव

रायपुर। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो को राजस्व मंडल बिलासपुर का सचिव बनाया है। वे इस समय स्वास्थ्य विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी व मंत्रालय में विशेष सचिव हैं। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के कलेक्टर डोमन सिंह का इसी पद पर महासमुंद तबादला किया गया है। धमतरी जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

आईएएस नीलम नामदेव एक्का, विशेष सचिव आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक विमानन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव जन शिकायत निवारण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

आदेश में आईएएस डॉ डीआर प्रसन्ना को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वे विशेष सचिव शिक्षा विभाग, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर कार्य करते रहेंगे।

महासमुंद जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है। वे संयुक्त सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग का प्रभार भी देखेंगे।

महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन धर्मेश कुमार साहू को अस्थायी रूप से नारायणपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर नारायणपुर, अभिजीत सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्यपुस्तक निगम का प्रबंध संचालक तथा उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

पाठ्य पुस्तक निगम की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अजीत वसंत अपर कलेक्टर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही को जिला पंचायत राजनांदगांव का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

जिला पंचायत मुंगेली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना को बिलासपुर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।

जिला पंचायत बलरामपुर रामानुजगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस को जिला पंचायत बिलासपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किया गया है। सरायपाली के अनुविभागीय दंडाधिकारी कुणाल दुदावत को जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थ किया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को जिला पंचायत धमतरी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। बगीचा के अनुविभागीय दंडाधिकारी रोहित व्यास को जिला पंचायत मुंगेली का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, बलौदाबाजार-भाटापारा देवेश कुमार ध्रुव को इसी पद पर बीजापुर स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here