बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसियेशन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है पुलिस और बाल कल्याण समिति के उन पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये जिन्होंने अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला से अपशब्दों का प्रयोग किया, अश्लील हरकत की और उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया।

एसोसियेशन के अध्यक्ष सी के केशरवानी ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि सरकंडा थाना, महिला थाना के पुलिस स्टाफ व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों ने ने विगत दिवस एचआईवी पीड़ित बच्चियों को अपना घर से जबरन निकालने से मना करने पर अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ अश्लील हरकत की, उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके साथ मारपीट भी की गई। बाद में उन्हें अवैध ढंग से सरकंडा थाने में तथा बाद में सकरी थाने में रखा गया और झूठी एफआईआर दर्ज की गई। हाईकोर्ट बार एसोसियेशन इस कृत्य से छुब्ध है और पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है। अधिवक्ता शुक्ला ने इस बारे में शिकायत की है जिसकी प्रति भी एसोसियेशन पुलिस अधीक्षक को भेजी है। एसोसियेशन ने उक्त प्रकरण में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here