बिलासपुर। मुंगेली के ग्राम लिम्हा (करही) के पान ठेला चलाने वाले के बेटे टिकेश वैष्णव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक लेकर साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन हो तो विपरीत परिस्थितियां भी सफलता को चूमने आड़े नहीं आती। वहीं एक गांव के सरकारी स्कूल में रहकर पढ़ाई करने वाली शिक्षा कर्मी की बेटी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सौ फीसदी अंक हासिल कर सबको चौंका दिया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये। दोनों परीक्षाओं में टॉपर मुंगेली जिले से हैं। सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली के छात्रा टिकेश ने 12वीं में 97.80 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में अव्वल जगह बनाई। टिकेश के पिता शिवकुमार वैष्णव का बस स्टैंड करही में पान ठेला है। उसके बावजूद व उनकी गृहणी मां शकुन्तला ने टिकेश के पढ़ने की लगन बनाये रखने के लिए सभी जिम्मेदारियां निभाई। टिकेश के टॉपर बनते ही उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। टिकेश बताते हैं कि सुबह 11 बजे जब रिजल्ट की घोषणा हुई तभी से वे पोर्टल खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन साइट खुलने में देर हो रही थी। इस बीच टीवी पर उनका नाम चलने लगा। टिकेश को गणित में सबसे ज्यादा रुचि है और वे आगे आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं।

मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम छतौना (जरहागांव) की प्रज्ञा ठाकुर शिक्षा कर्मी शिवकुमार कश्यप व गृहणी लता कश्यप की बेटी हैं। शिवकुमार के दूसरे भाई भी पढ़-लिखकर किसी न किसी सरकारी सेवा में हैं। इसके चलते घर में पढ़ाई का माहौल है। प्रज्ञा कहती हैं कि उन्हें मेरिट में आने की उम्मीद थी पर सौ फीसदी अंक मिलेंगे, यह नहीं सोचा था। उसकी रुचि आगे की पढ़ाई बायोलॉजी लेकर करने की है। प्रज्ञा ने आठवीं तक की पढ़ाई सेवन्टी प्लस प्रोग्रेसिव स्कूल तखतपुर में की। इस बार वह शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल जरहागांव की छात्रा है।

बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले उसलापुर के हायर सेकेन्डरी स्कूल की छात्रा शत्रुघन यादव की बेटी तनु यादव ने 12वीं में 96.60 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता व्यवसाय करते हैं और मां गृहणी हैं। तनु बताती है कि उसने मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखी और 6 घंटे से अधिक रोजाना पढ़ाई करती रही। दसवीं की प्रावीण्य सूची में भी उसने जगह बनाई थी। इसी स्कूल की नीलू प्रिया उइके, पिता नत्थूलाल उइके ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों छात्राओं को उसलापुर में जिला खनिज निधि न्यास के माध्यम से उसलापुर में संचालित मेघा कोचिंग संस्था में कोचिंग दी गई थी।

भारत माता इंग्लिश हायर सेकेन्डरी स्कूल के लवेश गोयल, पिता मुकेश चंद्र गुप्ता ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.40 अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here