मुख्य सौदागर मां के साथ फरारी काट रहा, पत्नी जेल में

बिलासपुर। मिनी बस्ती जरहाभाटा में नशाखोरी और इससे जुड़े कारोबार को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे पुलिस के अभियान का असर दिखाई देने लगा है।

सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर शिक्षक कॉलोनी मंगला के 21 वर्षीय राज्य सारथी को 51 नशीले इंपुल्स के साथ गिरफ्तार किया। उसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।

लंबे समय से मिनी बस्ती इलाका शहर में नशे के कारोबार का अड्डा बना हुआ है। यहां पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन अपराध थम नहीं रहा। पिछले गुरुवार को आईजी रतनलाल डांगी के साथ एसएसपी पारुल माथुर ने ‘आपकी पुलिस-आपके वार्ड’ अभियान के तहत बस्ती के लोगों से प्रत्यक्ष संवाद किया था और नशाखोरी तथा नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए सहयोग मांगा था। आईजी ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था और एसएसपी ने मिनी बस्ती का पैदल भ्रमण किया था। इसके बाद आज पुलिस ने जनता से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि इलाके में नशे के सामान की बिक्री का मुख्य सौदागर धर्मेंद्र गेंदले और उसकी मां मोंगरा बाई फरार हैं, जबकि उसकी पत्नी अंजलि इसी अपराध में जेल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here