तखतपुर। लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पुलिस उन लोगों से बेवजह मारपीट कर रही है जिनको सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। कोटा पुलिस का एक ऐसा ही कारनामा सामने आया है जिसने पंचायत सचिव को न सिर्फ पीटा गया बल्कि उसकी बाइक में तोड़फोड़ भी की गई। तखतपुर के पंचायत सचिवों में इस घटना को लेकर रोष है और नायब तहसीलदार से मिलकर उन्होंने काम करने में असमर्थता जताई है।

पंचायत सचिव जितेन्द्र साहू ने बताया कि वह शासन के आदेश के अनुसार गांव में काम करने वाले श्रमिकों व बाहर से आये लोगों की जानकारी एकत्र करने तखतपुर विकासखंड के ग्राम भकुर्रा नवागांव गया था। वहां से वापस लौटते समय पुलिस गाड़ी में सवार कोटा के जवानों ने उन्हें बस स्टैंड के पास रोक लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी सरकारी ड्यूटी के बारे में बताया और अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी पास को भी दिखाया। तब वाहन में बैठे एक पुलिस वाले ने उसका पास यह कहते हुए फाड़ दिया कि इसे वे नहीं मानेंगे। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और बाइक में तोड़फोड़ कर दी।

पंचायत सचिव ने नायब तहसीलदार गनियारी को इस घटना की पूरी जानकारी दी। पंचायत सचिव संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि ऐसी परिस्थिति में वे काम नहीं कर पायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here