बिलासपुर। नई दिल्ली से बिलासपुर तक 17 मई को आने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को इस बार ई-पास की सुविधा दी जा रही है। जिला प्रशासन की इस पहल से अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के पश्चात पास के लिये कतार लगाकर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

पिछली बार 12 मई को पहुंची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बिलासपुर आने वाले यात्री जो अन्य जिलों के थे उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन में ही काउन्टर बनाकर मैनुअल पास जारी किया गया था। यात्रियों ने इस सुविधा की सराहना की थी किन्तु इसमें लगने वाले समय को देखते हुए अब ई पास की सुविधा दी जा रही है। इसके लिये यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ‘सीजी कोविड-19 ई पास’ एप डाउनलोड करना होगा। यात्री इस एप में मांगी गई जानकारी भरकर ई पास के लिए ट्रेन में ही बैठे-बैठे आवेदन जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में सभी यात्रियों को बल्क एसएसएस भेजकर गूगल एप का लिंक भी दे दिया गया है। ज्ञात हो कि इस ट्रेन में सिर्फ एसी क्लास के डिब्बे हैं। इस ट्रेन में बिलासपुर के लिये 965 यात्रियों ने टिकट ली है, जो रायपुर, दुर्ग, कोरबा, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, टाटानगर आदि स्थानों के भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here