बिलासपुर। जांजगीर से लाये गये पांच कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों का संभागीय कोविड-19 अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है। अस्पताल बनाये जाने के बाद पहली बार यहां मरीज लाये गये हैं। विधायक शैलेष पांडे ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों से उनके इलाज को लेकर चर्चा की।

जिला अस्पताल और सिम्स चिकित्सालय के 6 डॉक्टरों की टीम तथा स्टाफ इनका इलाज कर रहे हैं, जिन्हें कोरोना के इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। संभागीय कोविड-19 अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जिला अस्पताल के एक हिस्से में किया गया है। इसमें 28 आईसीयू बेड और इतने ही वेंटिलेटर हैं इसके अलावा कम गंभीर मरीजों के लिए 9-9 बिस्तरों के चार वार्ड हैं। अस्पताल में मरीजों से सम्पर्क एवं स्वास्थ्य जांच के लिए सेंट्ल मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था है, इसके चलते डॉक्टर व स्टाफ को बार-बार मरीज के पास जाने की आवश्यकता नहीं है।

कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ 14 दिन की ड्यूटी करने के बाद 14 दिन क्वारांटीन पर रहेंगे। इनके आवास की व्यवस्था भी अलग से की गई है। कोविड अस्पताल के लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से चार करोड़ तीन लाख रुपये दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि ये सभी प्रवासी श्रमिक 11 मई को अहमदाबाद से बिलासपुर पहुंचे थे फिर इन्हें उनके गृह ग्राम में क्वारांटीन किया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 11 मजदूरों में सर्दी-खांसी बुखार के लक्षण मिले थे, जिनमें से 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें तीन मजदूर बम्हनीडीह के तथा दो जैजैपुर ब्लॉक के हैं। 15 मई की रात इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया।

गुजरात की ट्रेन में अनेक यात्री बिलासपुर, मुंगेली तथा जांजगीर जिले के यात्री भी थे। उनका प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने का दावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग को बड़ी जिम्मेदारी मिली- पांडे

विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि  कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के उपचार की एक बड़ी जिम्मेदारी बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन, विजय सिंह और उनकी टीम से मुलाकात कर और कोरोना हॉस्पिटल की इंचार्ज डॉ मधुलिका सिंह से फोन पर उन्होंने चर्चा की और सभी विषयों की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम शुरू से गंभीर है और महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here