पुणे में मजदूरी करने लगा था, मंगला आया था मां-बाप से मिलने के लिए

बिलासपुर। पुलिस हिरासत से फरार हत्या के प्रयास के आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने दो साल के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

सिविल लाइन पुलिस ने आज आरोपी साबिद खान को उसके धुरीपारा मंगला स्थित घर से तब गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने मां-बाप से मिलने पुणे से यहां पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अकलतरा थाने में अपराध दर्ज था। दो साल पहले वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आरक्षकों को चकमा देकर तब फरार हो गया था जब उसे पेशी के लिए केन्द्रीय जेल से अकलतरा पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में तारबाहर पुलिस ने धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके पहले वह एक बार 2017 में भी अकलतरा में पुलिस हिरासत से भाग चुका था। आरोपी का भाई जावेद खान भी 2016 में हथकड़ी समेत पुलिस हिरासत से तखतपुर न्यायालय में पेशी के लिए लाये जाने के दौरान फरार हुआ था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here