बिलासपुर। शहर की यातायात में बाधक बने सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। यह अभियान आज हटरी चौक से दयालबंद तक चलेगा।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 27 जुलाई की बैठक में यातायात में बाधक होर्डिंग, खोमचे, ठेले, होटल, फल दुकान, सामान आदि हटाने और सहयोग नहीं किये जाने पर जब्ती बनाने का अभियान चलाया था ताकि प्रमुख मार्गों पर यातायात सुगम हो सके।

सोमवार को एडिशनल एसपी ट्रैफिक इरफान उल रहीम खान ने अपने अपनी टीम व नगर निगम के स्टाफ के साथ मुंगेली नाका में विक्रय कार्यालय से मंगला चौक और उसलापुर तक अतिक्रमण के साथ कार्रवाई की। टीम में यातायात निरीक्षक आरएस कुशवाहा, आर.सी.देवांगन व जवान ने पेट्रोलिंग वाहन, कार बाइक लिफ्टर के साथ कार्रवाई की। क्षेत्र के व्यापारी संघों ने इसमें सहयोग किया। 30 जुलाई को हटरी चौक से जूना बिलासपुर, महात्मा गांधी चौक, दयालबंद चौक, व व्यावसायिक परिक्षेत्र में स्थानीय व्यापारी संगठनों के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here