बिलासपुर। सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधु धाम में भगवान झूलेलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाटा के संत साईं लाल दास के सानिध्य में विधि विधान से पंडित पूरन लाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।
इस सादे समारोह में विभिन्न वार्ड पंचायतों के पदाधिकारी सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित थे। अपने प्रवचन में संत लाल दास ने झूलेलाल जी के जन्म और उनकी महिमा का वर्णन किया। उन्होंने समाज के लोगों से अपने इष्ट देव की आराधना करने कहां। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के दो ही पहचान है- पहली उनकी बोली, भाषा और दूसरे में भगवान झूलेलाल।
इस अवसर पर साईं ने दो भजन भी गाए। भारतीय हिंदू महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी ने झूलेलाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए हुए समाज के अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री का संत साईं ने साल पहनाकर आशीर्वाद दिया। इनमें मुरली वाधवानी, हरीश भागवानी, श्याम हरियानी, रामचंद्र नगवानी, नरेश मूलचंदानी, महेश पमनानी, सतीश लाल, रामचंद्र प्रेमानी, फोटोग्राफर विजय दुसेजा, गोविंद दुसेजा विनीता बागवानी आदि शामिल थे।
विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए। साईं ने उनका भी पुष्पा व शाल पहनाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर गेमनानी, पूर्व अध्यक्ष डीडी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, किशोर कृपालानी, चंडी राम मंगतानी, सुनील लालवानी, राजा जेसवानी, बबलू पमनानी, अजीत थारवानी, मोती थारवानी, धनराज आहूजा, गोविंद भक्तानी, विक्की आहूजा, हरीश मोटवानी, इंद्रजीत गंगवानी आदि उपस्थित थे। महिला विंग से गुरुद्वारे की संचालिका भारती वाधवानी, तारा कृपालानी, अंजना जेसवानी, ज्योति मंजू नाथवानी, दिव्या चेलानी, रेशमा मोटवानी, वर्षा वाधवानी, रूपल चंदवानी, अंजलि वर्ल्यानी आदि उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here