देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी की जयंती “सदभावना दिवस” के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के द्वारा कार्यालय में कार्यरत अधिकारियो और कर्मचारियों को सदभावना दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया गया।

पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि सदभावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सदभाव को बढ़ावा देना है।

सदभावना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थानों, चौकी एवं रक्षित केंद्र में भी सदभावना शपथ ली गई इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here