बिलासपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में सिंहदेव ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स की स्थापना से बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड और उड़ीसा के करीब एक करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

पत्र में सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है। दक्षिण बस्तर तथा उत्तर में सरगुजा संभाग रायपुर के एम्स से 300 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। बिलासपुर में एम्स की स्थापना की मांग आकांक्षाओं के अनुरूप है। बिलासपुर में वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है। यहां पर उच्च न्यायालय, रेलवे जोन  तथा एसईसीएल का मुख्यालय भी है। चार राज्यों की एक करोड़ से ज्यादा आबादी को यहां एम्स खोलने का फायदा मिलेगा और यहां इसके लिए जमीन और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या व सुविधा के आधार पर एम्स की स्थापना बिलासपुर में किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here