करगीरोड (कोटा)। खनिज विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार की जा रही शिकायत के बावजूद कोटा की पहाड़ियों से अवैध उत्खनन रुक नहीं रहा है। रविवार को खनिज अधिकारी को जैसे ही शिकायत की गई अवैध उत्खनन करने वालों को मुखबिर से सूचना मिल गई और उन्होंने करीब 10 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन पास के गांव में छुपा दी।

यह भी पढ़ेंः भारी मशीनों से पहाड़ काटकर गिट्टी, मुरूम, मिट्टी का अवैध उत्खनन

स्थानीय लोगों ने सहायक खनिज अधिकारी अनिल साहू को अवैध उत्खनन जारी होने की शिकायत की थी। वहां जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा था। पर उनके दफ्तर से ही खबर लीक हो गई और मौके पर एक ही ट्रैक्टर मिला। मामूली कार्रवाई करके अधिकारी वापस आ गये। कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण कोटा के पहाड़ी पर खुदाई जा रही है। यहां सिर्फ पत्थर तोड़ने की अनुमति ली गई है, जबकि पहाड़ काटकर मुरुम भी ढोये जा रहे हैं। अमाली के बिजली सब स्टेशन के पास बड़े पैमाने पर खुदाई जारी है। रविवार को बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से कोटा मुक्तिधाम के बगल में जमीन पाटने का काम शुरू किया गया। अब तक सैकड़ों ट्रैक्टर मुरुम खोदकर बेचे जा चुके हैं। कोटा के एक ढाबे के संचालक की जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर अमाली, नयापारा, बाकी घाट की पहाड़ी में कहीं पर भी खुदाई की जा रही है। पहाड़ पर बेजा कब्जा भी धड़ल्ले से जारी है।

आश्चर्य की बात है कि जब भी जिला खनिज विभाग का अमला अवैध खनन की जब भी जांच करने पहुंचता है अवैध खनन कारोबारियों को पता चल जाता है और खनिज अधिकारी कुछ नहीं मिलने की बात कहकर वापस लौट जाते हैं। खनिज विभाग इनका हौसला बढ़ाने में ही लगा हुआ है। अवैध उत्खनन न केवल कोटा बल्कि आसपास के गांवों में भी धड़ल्ले से चल रहा है। यह जारी रहा तो आने वाले दिनों में पहाड़ी मैदानी इलाके में तब्दील हो जायेगा।

एसडीएम कोटा, आनंदरूप तिवारी ने फिर कहा कि शिकायत मिलने पर तत्काल टीम भेजकर कार्रवाई की जायेगी। सहायक खनिज अधिकारी साहू का कहना था कि मौके पर न तो जेसीबी मशीन मिली न ट्रैक्टर। डस्ट से भरी एक ट्रैक्टर मिली जिस पर कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here