बिलासपुर, 4 जुलाई। दो युवकों से विवाद कर रहे असामाजिक तत्वों की फोटो खींचने की कोशिश करने से नाराज एक दर्जन युवकों ने मीडियाकर्मी से गाली-गलौच कर राड से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे मीडियाकर्मी को सिर एवं आंख पर गहरी चोट लगी। जिसके बाद पुलिस ने घायल मीडिया कर्मी को सिम्स में भर्ती कराया। सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
सकरी स्थित उत्तम क्लाथ स्टोर के सामने बाइक सवार दो युवक गिर गए, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों को इसका जिम्मेदार बताते हुए बाइक सवार युवक कुछ लोगों को पीटने लगे। घटनास्थल के सामने ही मीडियाकर्मी होटल के बाहर बैठकर चाय पी रहा था। तब उसने मामले का कवरेज करने के लिए सड़क के उस पार पहुंचकर मोबाइल से विवाद का फोटो खींचने की कोशिश की, जिससे आरोपी भड़क गए और मीडियाकर्मी से गाली-गलौच कर मोबाइल जमीन पर पटककर राड से मीडियाकर्मी देवेश दुबे के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी के दर्जन भर साथी भी वहां पहुंच गए। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर इसकी सूचना सकरी थाने में दी। सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक बल के साथ घटनास्थल पहुंचे ।
तब तक आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने घायल देवेश दुबे को सिम्स में भर्ती कराया। आहत के बयान पर पुलिस ने मंगेश सतनामी, मोगली साहू सहित आठ आरोपियों के खिलाफ 147, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने मामले में मोगली साहू, श्रीकांत सतनामी एवं दउवा वर्मा को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घायल मीडियाकर्मी के सिर, आंख और पीठ पर गंभीर चोट है। सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि मीडियाकर्मियों से विवाद के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here