बिलासपुर। लॉकडाउन के कारण अदालतों में कामकाज रुके होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे जूनियर वकीलों व अन्य स्टाफ की आर्थिक सहायता के लिए अधिवक्ता एवं सांसद अरुण साव से प्रयास करने का आग्रह किया गया है। छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भी अधिवक्ताओं ने सहायता की अपील की। अग्रवाल ने इस मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि विश्व, देश और प्रदेश इस समय कोरोना संकट से गुजर रहा है। ऐसे में अपनी भूमिका का निर्वहन जहां जैसे हो हर कोई कर रहा है। आपके वकील साथी जिनमें अधिकांश जूनियर हैं, उनके साथ क्लर्क, फोटोकॉपी वाले भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। आप न्यायधानी के सांसद होने के साथ-साथ वकील भी हैं। अतः आपसे निवेदन है कि वकीलों की वर्तमान कठिनाई पर गौर करते हुए केन्द्रीय अधिवक्ता कल्याण निधि तथा केन्द्रीय विधि मंत्री तक हमारी बात पहुंचाकर बार एसोसियेशन को आर्थिक मदद पहुंचाये ताकि वकीलों, क्लर्क, फोटो कॉपी संचालक, टाइपिस्ट आदि को सहायता मिल सके।

दुबे की ओर से मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मांग की गई है कि आपदा प्रबंधन मद से कुछ राशि वकीलों तथा इस व्यवसाय से जुड़े क्लर्क, फोटो कॉपी संचालकों, टाइपिस्ट की मदद करें। ज्ञापन को लेकर कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे को फोन कर मंत्री अग्रवाल ने चर्चा की और आश्वस्त किया कि वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इस विषय पर चर्चा करेंगे और कोई हल निकालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here