बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने सोने-चांदी के व्यापारी से 17 लाख रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूरा माल बरामद भी कर लिया गया। इनमें एक आरोपी हत्या के मामले में सजा काट चुका है और पैरोल पर छूटा है। दूसरा भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

मल्हार चौकी में कल रात टिकारी के व्यवसायी अमित सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मस्तूरी तथा पचपेड़ी के साप्ताहिक बाजारों आभूषण बेचता है। 17 दिसंबर को ग्राम पोखर के साप्ताहिक बाजार में व्यवसाय करके वह अपने साथी मनीराम साहू के साथ बाइक से घर लौट रहा था। उसके बैग में सोने के आभूषण और बिक्री की रकम थी। भगवानपाली ग्राम के नहर के पास नेवारी ग्राम के दीपक सिंह और समीर सिंह ने उसे रोका। रुकते ही समीर सिंह ने अपने हाथ में छुपा रखी लाठी से हाथ पर जोर से वार किया। जिससे वह और उसका साथी मनीराम बाइक से गिर गये। आरोपी दीपक सिंह तथा समीर सिंह ने उन्हें चाकू दिखाया और बैग को लूट कर बिना नंबर की बाइक से भाग निकले। व्यापारी और उसके साथी ने शोर मचाकर रास्ते से गुजरने वालों को लूट के बारे में बताया और उसके बाद मल्हार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने सूचना मिलते ही लूट की जानकारी पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों को दी। मल्हार चौकी से दो आरक्षक बंजारे और सद्दाम पाटले ने आरोपियों का पीछा किया। ग्रामीणों की सहायता से घटना के एक आरोपी दीपक सिंह को ग्राम बिनैका के पास खेत में आभूषण से भरे हुए बैक के साथ हिरासत में ले लिया गया। मौके पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल शाह व चौकी प्रभारी मनीष तिवारी ने पहुंचकर दूसरे आरोपी दीपक सिंह के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की गई परंतु अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा सिंह के घर में छापा मारा गया वह घर के पीछे खेत में छुपा हुआ मिल गया। आभूषण से भरा बैग दीपक सिंह के पास से ही मिला। पुलिस ने पूरे जेवरात दोनों आरोपियों से बरामद किये हैं। आरोपियों पर 341, 394 और 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक सिंह को हत्या के एक मामले में सजा मिली हुई और पैरोल पर छूटा है। दूसरा आरोपी समीर सिंह मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here