जनता कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी कर डीन को ज्ञापन सौंपा, अल्टीमेटम दिया

बिलासपुर। सिम्स से बिना इलाज किये डिस्चार्ज किये गए मलेरिया पीड़ित मरवाही के युवक की मौत को लेकर आज जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार डॉक्टर के निलम्बन तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो।

जिला मुख्यालय से 160 किलोमीटर दूर मरवाही विधानसभा के वन ग्राम कटरा के युवक रमेश सिंह अगरिया, 27 वर्ष को मलेरिया से पीड़ित होने के बाद मरवाही के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सिम्स चिकित्सालय में रेफर किया गया था। यहां कथित रूप से उसके पास हेल्थ स्मार्ट कार्ड नहीं होने और इलाज के खर्च के लिए 2500 रुपये नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बिना इलाज के लिए सिम्स से रिलीव कर दिया। परिजन उसे वापस गांव ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई। परिवार को लौटने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं मिला तथा बीच रास्ते में उन्हें युवक का शव लेकर रिश्तेदार के घर रुपयों का इंतजाम करने के लिए रुकना पड़ा। इले लेकर आक्रोशित जनता कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत तिवारी, युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी व अन्य कार्यकर्ताओं ने सिम्स पहुंचकर नारेबाजी की और डीन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इस घटना से सिम्स प्रबंधन की असंवेदनशीलता उजागर हुई है। अनुसूचित जनजाति के युवक को सिर्फ स्मार्ट कार्ड न होने के चलते मौत की सजा सुना दी गई, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार सबसे लिये स्वास्थ्य के कसीदे गढ़ रही है।

तिवारी ने कहा कि जिले की 7 विधानसभाओं के लाखों लोग जिनमें विशेष संरक्षित जनजातियों के आदिवासी भी हैं चिकित्सा के लिए सिम्स पर निर्भर हैं। दूर दराज के गांवो से 150-200 किलोमीटर दूर से गरीब, आदिवासी,किसान बिलासपुर बड़ी आशा के साथ अपने परिवार का इलाज कराने आते हैं। किन्तु कि सिम्स प्रबंधन और यहाँ के डॉक्टरों मे संवेदनाएं समाप्त हो चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष जौर्ज, राज बहादुर, चिंतामणि देवी, सुनील गोधरे, सुनील वर्मा, रितेश बाजपेयी, संतोष मेश्राम, अश्वनी दिवेदी, इमरान जोगी, अखिलेश ड़हरिया,भरत प्रजापति,शशांक तिवारी,बॉबी राज, इरशाद अली,गोपल यादव, ललिता भारद्वाज,राहुल चन्द्रवंशी, कमलेश यादव, ऋतुराज सिंह ठाकुर, सागर वैष्णव आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here