बिलासपुर। आगामी दिनों में अक्षय तृतीया सहित विवाह के अनेक मुहूर्त होने के चलते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बाधा पहुंच सकती है। इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज विभिन्न समाज के प्रमुखों के साथ बैठक ली। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया है।

लॉकडाउन के दौरान विवाह समारोहों में संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में दी गई विवाह की अनुमति को निरस्त कर दिया था। पर आने वाले दिनों में विवाह के अनेक मुहूर्त हैं। इसे देखते हुए अब राज्य शासन ने 10 लोगों की अधिकतम उपस्थिति में विवाह समारोह करने की छूट दी गई है। इसे लेकर विभिन्न समाज के प्रमुखों की एक बैठक कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में ली। बैठक में ईसाई समाज के लोगों ने बताया गया कि उन्होंने आगामी एक माह तक विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया है। मुस्लिम समाज प्रमुखों ने भी बताया कि आगामी दिनों में उनके यहां वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। कुर्मी समाज ने आश्वस्त किया कि सभी 24 शाखाओं के साथ वर्चुअल बैठक कर इस गाइडलाइन के अंतर्गत ही विवाह कराने का निर्णय लिया जायेगा। सिंधी समाज की 15 पंचायतें जिले में हैं, जिन्होंने भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत विवाह रखने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ हैरिश एस. एडिशनल कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, नगर निगम के कमिश्नर अजय त्रिपाठी, एसडीएम देवेन्द्र पटेल व सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन सहित समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here