सांसद साव ने सिंहदेव को पत्र लिखा, केन्द्र से मिली राशि का इस्तेमाल करने की सलाह

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का इस्तेमाल करते हुए बिलासपुर, अम्बिकापुर तथा रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित करने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक किट की व्यवस्था करने की मांग की है।

सिंहदेव को सांसद साव ने दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं। पहले पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना वारयस की रोकथाम व उपचार के लिए बड़ी संख्या में पीपीई किट,  वीटीएम किट, एन-95 मास्क,मास्क, सैनेटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और उसकी ठोस तैयारी करने की आवश्यकता दिखाई दे रही है। अतएव सभी जिलों में राज्य सरकार इन सभी वस्तुओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।

सांसद ने यह भी मांग की है कि कोरोनो वायरस की जांच के लिए बिलासपुर, रायगढ़ और अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब का होना अत्यन्त आवश्यक है किन्तु इन महाविद्यालयों के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।

साव ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार सरकार के पास इनकी व्यवस्था के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। 30 मार्च एवं 7 अप्रैल को ही भारत सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 55.62 करोड रुपए राज सरकार को उपलब्ध कराया गया है। इनसे उपयोगी वस्तुओं की खरीद और तीन मेडिकल कॉलेजों में लैब की स्थापना की जा सकती है। अतः सभी जिलों में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों को गति मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here