पिछले माह इसी मार्ग पर पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार ट्रक भिडंत में परिवार सहित हुई थी मौत

कोरबा। पाली क्षेत्र कै चैतमा में चार नाबालिगों को एक तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। एक माह के भीतर इस मार्ग में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है।
जानकारी के मुताबिक दो किशोर चैतमा के कुम्हारपारा में सामने नेशनल हाईवे पर सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए रील्स बना रहे थे। दो अन्य युवक बाइक से वहीं से गुजर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में चारों किशोरों को पाली के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की तैयारी की गई। हाईवा की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक कई फीट दूर जा गिरे। वहीं रील्स बना रहे युवक हाईवा के साथ कई फीट तक घिसटते चले गए। तीन की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की मौत पाली स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस व प्रशासन ने स्थिति संभालने के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई और ग्रामीणों को किसी तरह शांत कर सड़क खाली कराया। मृतक नाबालिगों के नाम हितेश कुमार केवर्त पिता चंद्रपाल केवर्त (17 वर्ष), निर्मल टेकाम पिता छतराम टेकाम (16 वर्ष), आकाश प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति (17 वर्ष) तथा अश्विन कुमार पटेल पिता रोहित कुमार पटेल (17 वर्ष) बताए गए हैं। सभी चैतमा के ही रहने वाले हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। ट्रक दिलीप बिल्डकॉन की बताई गई है जो सड़क कंस्ट्रक्शन के काम में लगी है। भारी वाहनों के चलते आए दिन बिलासपुर-कटघोरा-अंबिकापुर के बीच नेशनल हाईवे में दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी मार्ग पर मोरगा चौकी के पास कार से अंबिकापुर से जगदलपुर जा रहे सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत तेज रफ्तार ट्रक से टकरा जाने के कारण हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here