बिलासपुर। जीपीएम जिले के पेन्ड्रा में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दुकान को तीस दिन के लिये सील कर दिया है।

पेन्ड्रा थाना प्रभारी पेण्ड्रा युवराज तिवारी अपने मातहतों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच मरवाही मेनरोड में पंकज अग्रवाल की टीन शीट की दुकान उन्हें खुली मिली,  जहां ग्राहक भी थे। दुकानदार को पुलिस ने लॉकडाउन  का उल्लंघन करने पर जुर्माना पटाने के लिये कहा गया। तब वह और उसके पिता ओम प्रकाश अग्रवाल जुर्माना पटाने से मना करते हुए पुलिस पार्टी से विवाद करने लगे और भीड़ इकट्ठा कर हंगामा करने लगे।

इस पर तहसीलदार और नगर पंचायत सीएमओ पेण्ड्रा ने दुकान को 30 दिन के लिए सील कर दिया। वहीं शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने महामारी काल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में दुकानदार पंकज अग्रवाल (35 वर्ष) तथा उसके पिता ओमप्रकाश अग्रवाल (57 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध 186, 269, 270, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले की जनता से अपील की है कि लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और अपने परिवार व अन्य लोगों का जीवन भी महामारी से संक्रमित होने से बचाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here