दो साल की उपलब्धियों पर मंत्री रविन्द्र चौबे की पत्रकार वार्ता

बिलासपुर। प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 15 साल से ज्यादा चलेगी। उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है। दो साल में भूपेश बघेल ने नेतृत्व में घोषणा पत्र के अधिकांश वायदों को पूरा कर दिया है और शेष पर काम जारी है।

चौबे ने आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। किसानों की आत्महत्या और धान की कीमत तथा अव्यवस्था पर भाजपा द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है। उसे पहले यह बताना चाहिये कि भाजपा के कार्यकाल में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने क्यों खुदकुशी की। उन्होंने 2100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने और 300 रुपये बोनस देने के वादे को पूरा क्यों नहीं किया और किसानों से छल किया।

इसके पहले चौबे ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो साल में कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र की अधिकांश बातों को पूरा कर दिया है, शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के असहयोग के बावजूद 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। इस वर्ष करीब 90 लाख टन, 23 हजार करोड़ रुपये धान की खरीदी की जायेगी। यह अच्छी बात हुई है कि अतिरिक्त धान से बायो फ्यूल बनाने के लिये 6 कम्पनियों से एमओयू हो चुका है। किसानों को समर्थन मूल्य के बाद शेष राशि का भुगतान राजीव न्याय योजना के अंतर्गत किया जायेगा। इस योजना के बारे में केन्द्र ने भी जानकारी मांगी है। भाजपा केवल गौ माता की जय करती है, लेकिन गौ माता की सेवा का काम कर इस योजना से किसानों को समृद्ध बनाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। 20 हजार पंचायतों में से 6 हजार से ज्यादा पंचायतों में सरकार गौठानों का निर्माण करा चुकी है, जिनमें दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। इस योजना को झारखंड और मध्यप्रदेश में भी दूसरे नामों से लागू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में करीब 60 करोड़ रुपये का गोबर खरीदा जा चुका है जबकि इससे बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट की राशि गौठानों की देखभाल कर रहे समूहों को मिलेगा। मंत्री चौबे ने बताया कि पहले सिर्फ 6 वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदे जाते थे पर कांग्रेस सरकार ने 20 से ज्यादा उत्पादों को इस श्रेणी में शामिल किया है। धान की ही तरह, गन्ने और तेंदूपत्ता का सर्वाधिक समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा है।

बिलासपुर पर चर्चा करते हुए चौबे ने कहा कि अरपा को टेम्स बनाने का झूठा सपना भाजपा सरकार ने दिखाया था पर कांग्रेस सरकार ने अरपा को बारहों महीने प्रवाहमान बनाये रखने, सिंचाई की सुविधा बढ़ाने तथा बिलासपुर को आने वाले वर्षों तक पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिये योजनायें बनाई गई हैं। इनमें अहरन नदी को जोड़ने की 900 करोड़ रुपये की योजना, छपराडोली में डेम बनाने की 700 करोड़ की तथा अरपा नदी में चेक डेम और दोनों किनारों पर सड़के बनाने की 250 करोड़ रुपये की योजनायें शामिल हैं। इन पर काम शुरू हो चुका है।

पत्रकार वार्ता जल संसाधन विभाग के सभागार प्रार्थना भवन में आयोजित किया गया, जिसमें विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here