बिलासपुर। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित स्व.शेख गफ्फार मेमोरियल प्रीमियर लीग 2020 में शहर के विभिन्न समाजों के बीच सामाजिक समस्ता एवं खेल मैदान में सभी समाज को एकत्र करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई थी।

समापन अवसर पर मुस्लिम समाज और सोनी समाज के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में मुस्लिम समाज के खिलाड़ियों ने बहेतर प्रदर्शन करते हुए स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल टॉफी सोसायटी प्रीमियर लींग 2020 पर कब्जा कर लिया।

विधायक धर्मजीत सिंह,महापौर रामशरण यादव व नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्द्दीन सहित अन्य अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम को टॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बैजनाथ चंद्राकर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अर्जुन तिवारी, डॉ, विवेक बाजपेयी, विजय पांडेय,गायत्री लक्ष्मी नाथ साहू, साजिद देवयानी (पिंकू), रामा बघेल आदि मौजूद थे। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक साथ एक मंच पर बड़ी संख्या में अतिथियों की मौजूदगी इस खेल प्रतियोगिता की सफलता को दर्शाता है। कांग्रेस नेता स्व.शेख गफ्फार की स्मृति में इस आयोजन में सभी समाजों को जोड़ने का काम किया है।

महापौर रामशरण यादव ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारे बड़े भाई स्व.शेख गफ्फार की यादों को संजोये रखने के लिए फाउंडेशन क्रिकेट एकडेमी चेयरमेन प्रिंस भाटिया व उनके टीम ने एक अच्छी पहल की है।

समापन अवसर पर नगर-निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन, पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अर्जुन तिवारी, विजय पांडेय, डॉ. विवेक बाजपेयी, किरण चावला, आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

इस आयोजन सफल बनाने में पार्षद शाहजादी कुरैशी, समीर अहमद,जावेद मेमन, मो.तौसिफ खान और देव रुद्रकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समापन अवसर सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किया गया।

चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि गफ्फार भाई जन-जन के नेता थे। वे सभी समाज के लोकप्रिय नेता थे। उनकी याद लेकर आज इस खेल मैदान से सभी समाज के खिलाड़ी आगे भी इस आयोजन में भागीदारी निभाएंगे।

इस अवसर पर मोती गगवानी, रामा बघेल, ज़ीशान अली, गौरव सिंह,लकी के अलावा एकेडमी का पूरा परिवार मौजूद था।

खेल प्रतियोगिता का आखों देखा हाल बताने के लिये रशीद खान,स्कोर आर.के. राव थे।  एम्पायरों में शामिल मानस अग्निहोत्री, मुकेश गोयल का भी इस मौके पर सम्मान किया गया।

मालूम हो कि इसके पूर्व दो सेमीफाइनल भी मैच खेले गए। पहला मैच सिंधी समाज व मुस्लिम समाज के बीच खेला गया, जिसमें मुस्लिम समाज ने आसान जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मैच ठाकुर समाज तथा सोनी समाज के बीच खेला गया,जिसमे सोनी समाज ने फाइनल में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here