बिलासपुर। गुरु सिंग सभा गुरुद्वारा दयालबंद में कोरोना वायरस के जल्द खत्म होने तथा शहर, देश तथा विश्व की खुशहाली के लिये 48 घंटे का अखंड पाठ रखा गया, जिसका समापन आज महापौर रामशरण यादव व नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन के आतिथ्य में हुआ।

महापौर ने कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये अनाज वितरण, लंगर सेवा, मास्क वितरण, मजदूरों के लिये चप्पलों का वितरण, उनके बच्चों के लिये दूध के पैकेट, फल, बिस्किट का वितरण, जिला जेल में सैनेटाइजिंग मशीन, महिला बंदियों के लिये साडि़यां व उनके बच्चों के लिये फल खिलौनों, पुलिस कर्मियों के लिये चौक-चौराहों में केनओपी लगवाने तता इस तरह की अनेक सेवा गतिविधियों की सराहना की।

गुरुसिंग सभा की ओर से मंजीत सिंह अरोरा एवं नरेन्द्र पाल सिंह गांधी ने महापौर व सभापति का शाल देकर एवं रूबी छाबड़ा व सुनीता चावला, ललजीत कौर सलूजा द्वारा मेयर व सभापति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सचिव सुनीता चावला ने सभी उपस्थित भाइयों एवं बहनों का धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।

आदर्श पंजाबी महिला संस्था की संस्थापक शशि आहूजा व अध्यक्ष रूबी चावला ने बताया कि पिछले 28 वर्षों से संस्था का स्थापना दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता था। इसमें परिवार मिलन समारोह और गिद्दा तथा भांगड़ा के कार्यक्रम होते थे। इस वर्ष सिर्फ सेवा गतिविधियां की गई हैं। कोविड 19 के कारण सोशल गेदरिंग नहीं की गई।

कार्यक्रम में पंजाबी महिला संस्था की कोषाध्यक्ष ललजीत कौर सलूजा, सह सचिव दीप छाबड़ा, जगमोहन सिंह अरोरा, अनिल सलूजा, दिलबाग सिंह छाबड़ा, दर्शन छाबड़ा, प्रीतपाल सिंह गंभीर, सुरेन्द्र सिंह अजमानी व अन्य उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here