बिलासपुर। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा दयालबंद में श्री सुखमनी साहिब सर्कल के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी पगड़ी एवं दुमाला कैंप लगाया जा रहा है। हर साल इस सेवा के लिए विशेष तौर पर पंजाब से वीर भाइयों के आतिथ्य पर यह कैंप होता था ।लेकिन इस वर्ष  कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन कैम्प लगाया जा रहा है। बच्चों को ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी यह शिक्षा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जा रही है ।

ऑनलाइन कैम्प में 200 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इस सप्ताहिक कैंप में हर हफ्ते नई नई गतिविधियां बच्चों को सिखाई जा रही हैं। बिलासपुर के साथ-साथ कवर्धा, बिल्हा, पंडरिया, सरगांव, मुंगेली, जबलपुर, रायपुर, रायगढ़, बेमेतरा, भाटापारा, तखतपुर, दिल्ली, कोलकाता व अन्य शहरों के भी बच्चे भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह शिक्षा  वीडियो, ऑडियो  एवं व्हाट्सएप के जरिए बच्चों तक पहुंचाई जा रही है जिसमें उनके माता-पिता भी से सहयोग कर रहे हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री सुखमनी साहिब सर्कल की अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा( रोमी) , हरमीत कौर गंभीर, रविंदर कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर मक्कड़, प्रिंसी गंभीर  एवं  संस्था के अन्य सभी सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।  साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह अरोरा एवं हेड ग्रंथी मान सिंह का भी सहयोग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here